Healthy Kidneys for Everyone Everywhere Webinar

Location

Swami Vivekanand Health Mission Society, Uttarakhand Swami Vivekanand Charitable Hospital, Dharmawala India

Date of event

10 March 2022 
8:00pm

A talk and discussion along with QA among the hospitals of Swami Vivekanand Health Mission Society, Uttarakhand, India. Public awareness about early detection and prevention of kidney and related disease. Need for the individual awareness and “AVABOTHAM” to make others aware about the health, social & national-International calamity of kidney disease. World kidney day celebrated on 2nd Thursday of March every year. This year the day falls on 10th March Thursday 2022 and the slogan is “Kidney Health for All – Bridge the knowledge gap to better kidney care.” The webinar was held from 08:00 pm onwards on 10th March in which all members of SVHM hospitals attended the program. The meeting began with a prayer session which was then followed by inauguration done by Dr Anuj Singhal, Secretary of SVHM Society. We SVHM Society doctors and all staffs pledge to work for a “HEALTHY KIDNEYS HEALTHY NATIONs” project by giving public awareness and screening for making a “healthy kidney for everyone everywhere” starting from village community level. An introduction and welcome address was given by Dr. Deepak Sinha, Senior Consultant. The meeting was organized and chaired by Dr. Anuj Singhal. A brief talk by Dr.Karunan Kannampoyilil, Senior Nephrologist (Retd. Govt: Medical College Kerala- Kerala University of Health Sciences) & founder member International federation of kidney foundation and World Kidney Day about the present day problem of kidney health in India and world. Few Q&A asked by Dr.Kunwar Singh Rawat and Dr. Mrs. Tarashree Singhal. Vote of thanks given Dr. Deepak Sinha and the meeting dispersed विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष पर स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी, उत्तराखंड, भारत के द्वारा संचालित समस्त चिकित्सालयों के लिए गुर्दे और संबंधित रोग की शीघ्र पहचान और रोकथाम के बारे में जन जागरूकता से सम्बंधित एक वार्ता और चर्चा आयोजित की गई । साथ ही सामाजिक और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय आपदा के बारे में दूसरों को जागरूक करने के लिए व्यक्तिगत जागरूकता और “अवबोथम” की आवश्यकता है इस बात पर भी जोर दिया गया। विश्व गुर्दा दिवस हर वर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है और इस वर्ष यह दिन 10 मार्च गुरुवार 2022 को मनाया गया। हर वर्ष विश्व गुर्दा दिवस के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है और इस वर्ष की थीम है “Kidney Health for All – Bridge the knowledge gap to better kidney care” जिसका मतलब है कि सभी के लिए “सभी के लिए गुर्दा स्वास्थ्य – बेहतर गुर्दे की देखभाल के लिए ज्ञान की खाई को पाटना” । इस दिवस के उपलक्ष पर रात्रि 08:00 बजे एक वेबिनार बैठक का आयोजन SVHM सोसाइटी के चिकित्सालयों के समस्त डॉक्टर्स एवं स्टाफ के लिए किया गया। बैठक की शुरुआत प्रार्थना सत्र से हुई, जिसके बाद SVHM सोसाइटी के सचिव डॉ अनुज सिंघल ने बैठक का उद्घाटन किया। बैठक में उपस्थित सभी डॉक्टर और स्टाफ द्वारा एक शपथ ली गए जिसमे की ग्राम समुदाय स्तर से शुरू करके हर जगह सभी के लिए गुर्दा स्वास्थ्य के लिए जन जागरूकता और स्क्रीनिंग कर “स्वस्थ गुर्दा स्वस्थ राष्ट्र” कार्यक्रम के लिए काम करने का संकल्प लिया गया । इसके पश्चात डॉ. दीपक सिन्हा, वरिष्ठ कंसलटेंट द्वारा एक परिचय और स्वागत भाषण दिया गया। बैठक का आयोजन एवं अध्यक्षता डॉ. अनुज सिंघल ने की। डॉ करुणन कन्नमपोइलिल, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट (सेवानिवृत्त सरकारी मेडिकल कॉलेज केरल- केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय) और संस्थापक सदस्य इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन और विश्व किडनी दिवस के द्वारा भारत और दुनिया में गुर्दा स्वास्थ्य की वर्तमान समस्या के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा की गयीं। इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमें डॉ कुंवर सिंह रावत और डॉ श्रीमती ताराश्री सिंघल द्वारा कुछ प्रश्न पूछे गए। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. दीपक सिन्हा द्वारा दिया गया और शांति मन्त्र के साथ बैठक समाप्त हो गई।

Share this activity

Facebook
X/Twitter
LinkedIn
Email