गुर्दा शरीर का अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग है आइये जानते हैं गुर्दा को और इस से जुड़े रोगों तथा उपचार को प्रसिद्ध इंडियन किडनी हेल्थ एवं वेलनेस कोच श्री मोशीर आलम के द्वारा

Location

Indian Kidney health and wellness coach Nowhere Alam Sir Syed Colony, Near DAV Malignant, Muzaffarpur India

Date of event

9 March 2023 
12:00pm

भारत मे एक विश्वसनीय आंकड़े के मुताबिक 10 करोड़ की बड़ी आबादी गुर्दा रोग से ग्रसित है। ये आंकड़ा और भी भयानक है क्योंकि इस 10 करोड़ किडनी रोगी में अधिकतर लोगों को इसके बारे में बिल्कुल पता नही के वो इस बीमारी से ग्रसित हैं। गुर्दा मानव शरीर का अभिन्न तथा महत्वपूर्ण अंग है। किन्तु समाज के आम जनमानस मे इसके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है जिसके कारण आज भी भारत मे गुर्दा रोगी उचित इलाज से वंचित रह जाते हैं। गुर्दा के बारे में समाज मे अनेक प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है। और समुचित जानकारी के अभकव में प्रतिदिन कोई न कोई गुर्दा रोगी मौत के मुंह का खुराक बन जाता रहा है। प्रसिद्ध indian Kidney Health and Wellness Coach Mosheer Alam द्वारा पूरे बिहार में किडनी रोग जागरूकता की मुहिम चलाई जा रही है जहां गुर्दा रोग जागरूकता पखवाड़ा , नुक्कड़, नाटक तथा और भी विभिन्न माध्यमो द्वारा लोगों के बीच गुर्दा के बारे में जानकारी साझा की जा रही है। मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के मरीजों, वृद्ध एवं high risk लोगों की किडनी की जांच की जारही है और उन्हें इसकी आवश्यकता के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। Indian kidney health and welness Coach Mosheer Alam 2006 से ही किडनी जागरूकता अभियान के ध्वजवाहक रहे हैं वो अपने 23 वर्ष के 5 देशों के अपने लंबे कार्य अनुभव एवं किडनी रोग के सम्पूर्ण ज्ञान द्वारा लोगों के बीच सूदूर गांव और प्रखंड क्षेत्र में किडनी जागरूकता का कार्यक्रम संपादित कर रहे हैं वो हर पंचायत के लोगों के बीच पहुंचकर ल9गों को किडनी सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लोगों के बीच साझा कर रहे हैं। आइये हम सब इस किडनी जागरूकता अभियान का समर्थन करें और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किडनी एवं इस से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करें। आइये हम किडनी रोग मुक्त प्रदेश एवं देश के सपने को साकार बनाते हैं।

Share this activity

Facebook
X/Twitter
LinkedIn
Email